पाटन। संकुल केंद्र कानाकोट में नवीन सत्र 2024-25 के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया .इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी प्राचार्य एन आर साहू , संकुल समन्वयक भगवानी राम साहू , मुख्य अतिथि के रूप में पाटन जनपद सदस्य खिलेश यादव शाला विकास समिति गाडाडीह अध्यक्ष अशोक कुमार मढरिया कानाकोट से आनंद चंदन अतिथि के रुप मे उपस्थित थे । पाटन जनपद सदस्य खिलेश यादव ने विद्यार्थियों से अपने बचपन को याद करते हुए स्कूल के प्रवेश के अनुभव को छत्तीसगढ़ी में साझा किए। मोमबत्ती और अगरबत्ती की कहानी के माध्यम से बच्चों को अगरबत्ती की तरह समाज में खुशबू फैलाने को कहा। संकुल प्रभारी प्राचार्य एन आर साहू ने नियमित उपस्थिति और नियमित अध्ययन का आह्वान किया, संकुल समन्वयक भगवानी राम साहू ने अपने सपनों को सच करने शाला नियमित आने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्राथमिक सभा को संबोधित करते हुए आंनद चंदन ने अपने बचपन व पढाई के दिनो को याद करते हुए बाते बतलाई बच्चों को अच्छा पढाई के लिए मोटीवेट भी किया ।सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर निशुल्क पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दानीराम साहू, बलराम वर्मा, अनिल बनपेला, सरिता वर्मा, इंदु सिंह, लता वर्मा, देवाँगन मैडम व कार्यक्रम का संचालन बंजारे सर ने एवं आभार प्रदर्शन भगवानी राम साहू ने किया।