प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई में डायरिया कैंपेन मनाया गया

रानीतराई।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई में डायरिया कैंपेन मनाया गया। जिसका शुभारंभ फीता काटकर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू द्वारा किया गया , डायरिया कैंपेन का शुभारंभ अवसर पर वाई एस साव सहित संस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई के स्टाफ राकेश लहरे (आर एम ए), आर के बंजारे (सेक्टर सुपरवाइजर), राजेश सिन्हा फार्मासिस्ट,श्रीमती लिकेश्वरी,श्रीमती, अंजु साहू(नर्सिंग ऑफिसर), शत्रुहन मार्कण्डेय एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथि धनराज साहू ने कहा कि शासन द्वारा बारिश जनित बीमारियो को रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसका लाभ ले और किसी भी प्रकार के तकलीफ उल्टी ,दस्त , बुखार वगैरह आने पर शासकीय अस्पतालों में आकर जांच कराकर डाक्टरों की सलाह पर दवाई ले।
संस्था के चिकित्सा अधिकारी द्वारा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के संबंध में विस्तार से लक्षण व बचाव की जानकारी दिया गया एवम उपस्थित अतिथियों के हाथो दवाई का वितरण भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *