पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि परिसर स्थित रेल्वे आरक्षण केन्द्र के सामने किए जा रहे चबूतरा निर्माण पर तत्काल रोक लगाए,,प्रदीप मिश्रा

रायपुर,,,, पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि परिसर स्थित रेल्वे आरक्षण केन्द्र के सामने वि वि की जमीन पर वि वि से बिना अनुमति के चबूतरा निर्माण को तत्काल रोक लगाते हुए संबंधित ब्यक्ति पर तत्काल FIR एफ आई आर दर्ज करने की मांग ,, पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि उन्होंने वि वि से अनुमति लेकर अपने पूर्वजों की स्मृति में पीपल ,नीम , बरगद, आम आदि के पेड़ लगाने के साथ साथ सीनियर सिटीजन के लोगों के द्वारा सुबह शाम मार्निंग वाक करने वालों को तनिक विश्राम करने की स्थिति को ध्यान रखते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल जी की आदमकद मूर्ति चौक के चारो तरफ सीमेंटेड कुर्शियाँ लगवाई है।

प्रदीप मिश्र ने बताया कि वे 31 मई 2024 को सेवानिवृत हुये 3 जुलाई को वि वि स्थित भारतीय स्टेट बैंक गए थे तब उन्होंने देखा की उनके द्वारा उनके दादाश्री जनकनंदन मिश्र / पिताश्री प्रीतिनंदन मिश्र जी की स्मृति में रोपित बरगद के पेड़ के लिए लगाये गए ट्री गार्ड / नाम पट्टीका आदि को किसी के द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया और वि वि से बिना अनुमति लिए बरगद पेड़ के चारो ओर लगभग सात बाई सात का चबूतरा निर्माण किया जा रहा था उक्त चबूतरा निर्माण किनके द्वारा किया जा रहा है मजदूरों से पूछने नाम नहीं बताया गया। प्रदीप मिश्र ने उपरोक्त तथ्यों की जानकारी वि वि के कुलसचिव को लिखित और मौखिक रूप से देते हुए चबूतरे निर्माण को तत्काल रोकते हुये संबंधित निर्माण कराने वाले के ब्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई भी ब्यक्ति वि वि की जमीन में वि वि से बिना अनुमति लिए अन्य कोई भी स्थाई, अस्थाई निर्माण ना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *