सेलूद स्कूल पहुंची कलेक्टर ने विद्यार्थियों से पूछे सवाल

  • अमरूद का पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

पाटन। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने 01 जुलाई को 2024 को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विद्यालयों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।  इस तारतम्य में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए है।

oplus_0

शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी बुधवार को पाटन ब्लॉक के सेलूद स्कूल पहुंची। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल सेलूद में कक्षा नवमी,दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से सवाल भी किए। 

नवमी कक्षा के छात्र नहीं लिख पाए छत्तीसगढ़…. 

कलेक्टर सुश्री चौधरी सेजस सेलूद में सबसे पहले कक्षा नवमी हिंदी मीडियम के छात्र छात्राओं से हिंदी विषय के पीरियड के दौरान बच्चों से अंग्रेजी में छत्तीसगढ़ लिखने  के लिए कहा गया लेकिन किसी भी बच्चे द्वारा सही स्पेलिंग नहीं लिख पाए। कुछ बच्चे तो हिंदी में भी अपने राज्य छत्तीसगढ़ का नाम नहीं लिख पाए साथ ही जिलाधीश ने बच्चों से हमजोली का मतलब भी पूछा और उन्होंने छात्र छात्राओं से झल्लाने का उदाहरण देकर जवाब देने कहा। किसी भी छात्र द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने पर प्राचार्य से उदाहरण सहित समझाने के लिए कहने पर प्राचार्य झल्लाने का उदाहरण देते हुए कहा कि हम लोग आपके आने का इंतजार 9.30 बजे से कर रहे है और आप अभी आ रही हो। कक्षा 10वीं के बच्चों से संसाधन की परिभाषा के बारे में पूछी। इस मौके पर जिलाधीश द्वारा स्कूल प्रांगण में अमरूद के पौधे रोपण कर हरियाली का संदेश भी दिया।

oplus_0

सेलूद सरपंच खेमीन खेमलाल साहू ने कलेक्टर दुर्ग को मांग पत्र सौंपा जिसमें कक्षा छठवीं हिन्दी मीडियम जिसका डाइस कोड आत्मानंद स्कूल से पृथक है उसको पूर्व में संचालित कन्या शाला बाजार चौक सेलूद में शिफ्ट कर फर्नीचर एवम दर्ज संख्या के अनुसार शिक्षकों की कमी पूरा करने,सेलूद एवं संकुल में  प्राथमिक शाला के मान से एक अतिरिक्त मिडिल स्कूल जिसमे बाजार चौक प्राथमिक शाला का उन्नयन,स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त निर्मित पांच कक्ष में टॉयलेट ब्लॉक, पेयजल व्यवस्था, बॉउंड्री वॉल एवम अप्रोच रोड़,किचन शेड, मल्टीपरपज हॉल,  वॉली बॉल ग्राउंड का फ्लोरिंग एवं बाउंड्रीवॉल को ऊंचा करवाने की मांग की। 

मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,एसडीएम दीपक कुमार निकुंज, बीईओ प्रदीप महिलांगे,सरपंच खेमीन खेमलाल साहू, प्राचार्य देशकर ,शकीला देवदास,तारेंद्र बंछोर, टामन साहू, महेश्वर बंछोर सहित अन्य उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *