सुनील नामदेव बेमेतरा* बेमेतरा -: पूरे भारतवर्ष में भारत सरकार के द्वारा संसद में पारित 03 नए कानून को 01 जुलाई 2024 से लागू किये जाने पर नवीन कानून जागरूकता अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस द्वारा थाना परिसर बेमेतरा में जिला स्तर पर शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में बेमेतरा विधानसभा विधायक दीपेश साहू , साजा विधानसभा विधायक ईश्वर साहू , भूतपुर्व भाजपा विधायक अवधेश चंदेल , कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू एवं SDM,घनश्याम तंवर,तहसीलदार, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, मीडिया, अधिवक्तागण, प्रमुख नागरिकगण, महिलाएं, स्कूली छात्र छात्राएं इत्यादि उपस्थित रहे जिसमे नवीन कानूनों की वर्तमान में आवश्यकताएं एवं महत्व के बारे में लोगो को सारगर्भित रूप से बताया गया व इससे पीड़ित पक्ष को सुविधा एवं न्याय दिलाने में विशेष महत्व दिए जाने संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अतिथियों व वक्ताओं द्वारा दी गयी।।