पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत चुनकट्टा के युवा सरपंच भूषण सोनवानी की पत्नी श्रीमती पद्मनी सोनवानी उम्र 36 साल का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। उनका इलाज भिलाई के निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 04 बजे चुनकट्टा मुक्तिधाम में किया जाएगा। उनके निधन पर सरपंच संघ पाटन एवं पंचायत सचिव संघ ने शोक जताया है।