छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा व महापौर निर्मल कौसरे सहित जीवन दीप समिति के सभी सदस्यों का जीवन दीप कर्मचारियों के मानदेय 1000/ बढ़ाने पर संघ की ओर पुष्प भेंट कर आभार व्यक्त किया प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया न्यूनतम मानदेय पर लैब सहायक, एम्बुलेंस ड्राइवर,डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम एन सी डी ,आया, सफाई कर्मचारी, चौकीदार वर्ग के कर्मचारी न्यूनतम 4000ओर 5000 में काम करते थे पूर्व बैठक मे500बढाने पर इतने मानदेय पर पहुंचे थे महंगाई के दौर पूरी सेवा देना गृहस्थी चलाना एक चुनौती रहतीं हैं जीवन दीप कर्मचारियों सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विधायक अहिवारा राजमंहत डोमन कोर्सेवाडा व महापौर निर्मल कौसरे व सभी सम्मानित सदस्य चिकित्सक का मानदेय बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालो में श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा श्रीमतीआर विश्वास, श्रीमती पी स्वामी , समीर रात्रे चम्पा कली सोनी हिमांशु सूर्यवंशी ,मीरा साहू,राम खिलावन साहू, सुनीति, भास्कर कोटराने,एंव अन्य शामिल हैं