पाटन। ग्राम फेकारी के हाईस्कूल में नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर एवं तिलक लगाकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत कर मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव। जिसमें प्राचार्य वाई.आर.बंजारे, पारखत साहू (अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मध्य, पाटन) ज्योति प्रकाश साहू (शक्ति केंद्र संयोजक), नेहरू साहू सांसद प्रतिनिधि,यीवगेन्द्र साहू, राजेश साहू, श्रीमती दीप्ति शर्मा, अनिता टिकरीहा, उर्वशी साहू, अन्नपूर्णा सिन्हा,पालक समिति रितु साहू, राजेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।