टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम 56 रनों पर ऑलआउट

AFG vs SA T20 World Cup 2024 Semi-final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालत खराब हो गई।मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने 11.5 ओवर में 56 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

अजमतुल्लाह उमरजई (10) के अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच पाया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । टी20 विश्वकप में इस मैदान पर अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता है। पहले बैटिंग करते हुए इस मैदान का औसत स्कोर 95 रन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *