जिला पंचायत सीईओ ने जिसे जर्जर घोषित किया उसी भवन में संचालित होगा निजी स्कूल

  • रानितराई में सैकड़ों बच्चों की जान जोखिम में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

रानितराई। सरकार एक तरफ शिक्षा की गुणवत्ता सुधार लाने का प्रयास कर रही है। दूसरी ओर दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में मासूम बच्चे जान खतरे में लेकर जर्जर स्कूल में पढ़ने मजबूर हो रहे हैं। पाटन ब्लाॅक के ग्राम रानितराई स्थित स्वामी परमानंद मेमोरियल स्कूल को जिला पंचायत सीईओ द्वारा दो महीने पहले जर्जर घोषित कर डिसमेंटल करने का निर्देश दिया गया था बावजूद भवन में बुधवार से दुबारा स्कूल का संचालन होगा।
सरपंच निर्मल जैन ने बताया कि लगभग 100 साल पहले अंग्रेजों के जमाने में बने सराय को जनपद द्वारा लाभ के लिए किराए पर दे दिया गया था। जिसमे निजी स्कूल का संचालन हो रहा है। भवन की जर्जर होने से यह कभी भी धराशायी हो सकता है। इसके बावजूद इस भवन में निजी स्कूल संचालित किया जा रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवाज अधिकारियों के सामने उठाई लेकिन उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया। श्री जैन ने कहा कि जनपद पंचायत सीईओ से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा एसडीएम को कारवाही के लिए भेजा जा चुका है।

अधिकारियों को जानकारी फिर भी मौन : जानकारी अनुसार यह भवन करीब सौ साल पुराना है। जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हाल यह है कि जगह-जगह से बल्लियां टूटी हैं। इसके चलते यह भवन कभी भी गिर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *