केन्द्र एवं राज्य की जन कल्याणकारी योजनाएँ कर्मचारियों के परिश्रम से लागू हुआ है ,कर्मचारियों से किये गये वादे लागू होंगे-विजय बघेल

दुर्ग,,,, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अभिनंदन समारोह आयोजित कर सांसद विजय बघेल एवं डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक को सम्मानित किया। फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, दुर्ग जिला संयोजक विजय लहरे,प्रवक्ता अनुरूप साहू एवं हरि शर्मा ने बताया कि अभिनंदन समारोह में शासकीय विभागों एवं नगरीय निकायों के संगठनों के राज्य तथा जिला के प्रमुख पदाधिकारी एकत्रित होकर गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया एवं कर्मचारियों के मुद्दों पर ध्यानाकर्षित किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनाव के समय किये गये वादों को लागू करने वे प्रतिबद्ध हैं। विशिष्ट अतिथि विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि एक समय संगठन में रहते हुए वे भी कर्मचारियों के अधिकार के लिये संघर्ष किया करते थे।आज भी वे तत्पर हैं। समारोह का अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के राज्य संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि फेडरेशन के साथ सैकड़ों संगठन जुड़े हैं। फेडरेशन के आंदोलन से क्या हासिल होता है और क्या प्रभाव पड़ता है,यह सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन आश्वासन पर नहीं समाधान पर विश्वास करता है। दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी(प्रांताध्यक्ष) ने कहा कि कर्मचारी ही सरकार के योजनाओं को लागू करने का काम करते हैं। कर्मचारी,कर्मयोद्धा हैं। लेकिन जब उनके अधिकारों का हनन होता है तो वे स्वयोद्धा हो जाते हैं।दुर्ग जिला संयोजक विजय लहरे (प्रांताध्यक्ष) ने कहा कि कर्मचारी और उसके परिवार ने विगत दिनों एकजुटता का मिसाल पेश किया है। दुर्ग जिला का अपना एक अलग महत्व है।संगठन ही शक्ति है। समारोह में प्रांताध्यक्ष बी पी शर्मा, मूलचंद शर्मा,चंद्रशेखर तिवारी,रवि गढ़पाले, पंकज पाण्डेय,सत्येन्द्र देवांगन सहित नंदलाल चौधरी,संजय शर्मा,शरद दुबे,महेन्द्र साहू,रोशन वर्मा, विष्णुसिंह राजपूत,जे पी खुटेल,संजय तिवारी, डॉ बी के दास, राकेश साहू,श्रवण ठाकुर, भानु यादव,शिवदयाल धृतलहरे, मोतीराम खिलाड़ी,जी पी उपाध्याय,पंकज राठौर, हर्षवर्धन श्रीवास्तव,जी एस रावना,जवाहर साहू,मनीष तिवारी,लिवेंद्र ठाकुर,गजानंद सिंह,युगल मंडावी,नवीन गुप्ता,वेदप्रकाश ध्रुवे सहित फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *