पाटन। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित व्यायाम शिक्षकों के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय व सेजेस के संस्था प्रमुख के बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने वार्षिक खेल कैलेंडर पर समीक्षा कर उनके द्वारा किया जा रहा कार्य की सराहना करते हुए उन प्रत्येक स्कूली बच्चों को जो खेल में विशेष उपलब्धि हासिल किए हैं को विकास खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उनके खेल प्रशिक्षक, व्यायाम शिक्षक, क्रीड़ा प्रभारी को भी सम्मानित किया जायेगा। इस आशय की कवायद आज ही, सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख को , खेल नोडल शिक्षक/प्रभारी का चयन करने हेतु निर्देश जारी किया गया। साथ ही शनिवार को स्पोर्ट्स की विशेष मानिटरिंग हो हेतु कार्य निर्धारित कराया गया। बैठक में शामिल सभी व्यायाम शिक्षकों को खेल में विशेष प्रदर्शन करने वाले बच्चों की नाम सूची 6 जुलाई के पूर्व जमा करने निर्देशित किए।
बैठक में क्रीड़ा प्रभारी देवदास मैडम, जयंत वर्मा , संतोष यादव , हिमांशु साहू,सनत साहू, मोहित साहू, नरेश साहू, संजय निषाद, उषा श्रीरंगे, नीता सोनी, अंजु चेलक, जीनत साहू , केशरी बेन्द्रे, चंद्रकला साहू, पुनीत राम साहू आदि शामिल रहे।