अरसनारा में ग्रामीणों ने विश्व योग दिवस पर “करे योग रहे निरोग” का दिया संदेश

पाटन। विधानसभा के ग्राम अरसनारा में अतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रांगण में ग्रामीणजनों द्वारा सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। जिसमें ग्राम के सरपंच हरिशंकर साहू ने योग दिवस की बधाई दिया एवं कहा कि जिस प्रकार से “करे योग रहे निरोग ” के मूलमंत्र के संदेश को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने आह्वान किया। जिनका भारत वर्ष ही नहीं वरन विश्व के अनेकों देशों ने स्वीकार किया है। भारत देश पुनः विश्वगुरु का दर्जा प्राप्त हो इनके लिए हम सबको प्रयत्नशील रहना चाहिए। योग से मन और मस्तिष्क एकाग्र होता है, हमारा स्वास्थ्य निरोग रहता है अतः हम सबको प्रतिदिन योग करना चाहिए। सभी को योगाभ्यास कमलेश सिंगौर ने कराया। इस अवसर पर शीतल साहू, रामकृष्ण निर्मल, कोमल वैष्णव, ईश्वरकमल साहू, शिक्षकगन डी आर वर्मा, डी एस मानकुर, देवसिंग बंजारे, रामेश्वर साहू, रघुनन्दन वर्मा, रमाकांत साहू, अजय वर्मा, सुषमा वर्मा,दिपान्जलि वर्मा सहित ग्रामीणजन व बच्चों ने योग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *