रायपुर,,,शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में “स्वयं और समाज के लिए योग” विषय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ.किरण गजपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्राचीन धरोहर योग ने आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है इसके द्वारा संपूर्ण विश्व अपना मानसिक,शारीरिक एवं आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। योग शिक्षिका डॉ.निष्ठा साहू ने योगासन के साथ-साथ योग के उद्देश्य की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग स्वास्थ्य संतुलन तथा शांति की भावना को बढ़ावा देता है । कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग यह तीनों गीता में वर्णित है। युवा पर्यटन क्लब की संयोजक डॉ. शम्पा चौबे ने कहा कि योग व्यक्ति को आत्मा से जोड़ने और आध्यात्मिक जागरूकता की ओर ले जाता है यह आत्म साक्षात्कार का मार्ग है
।पर्यटन विभाग की राधिका शर्मा ने यूथ क्लब के द्वारा पर्यटन जागरूकता पर विचार प्रस्तुत की। महाविद्यालय में पांच युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रीति शर्मा ,डॉ.मनीषा महापात्र, आईयूएसी प्रभारी डॉ. उषा किरण अग्रवाल , डॉ.मधु श्रीवास्तव, डॉ. वासु वर्मा, डॉ.एम. एल.वर्मा, डॉ.सविता मिश्रा, डॉ मधुलिका अग्रवाल,डॉ.रश्मि सेनगुप्ता एवं समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।