पाटन। अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंचल के सभी गांवों में लोगों ने स्कूलों,खेल मैदान और खुले स्थानों पर एकत्र होकर योग किया और निरोगी होने का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी स्कूलों की तरफ से भी योग शिविर लगाए गए थे। भाजपा मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने सेलूद के प्रथमिक शाला में योगासन किए। श्री साहू ने योग दिवस पर जनता के साथ योग किया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य एम.बी.बंजारे, सरपंच खेमीन साहू,टामन साहू,रमेश देवांगन,भागवत बंछोर, तारेंद्र बंछोर,रोमन वैष्णव,लवण बंजारे,कृष्ण कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे।