डोंडी,,,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित इस नए आवास में कुंती बाई ने अपने परिवार के साथ प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत डोंडी, डी डी मांडले ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज की।समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक और पंचों की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। सभी ने कुंती बाई और उनके परिवार को नए घर में प्रवेश करने पर बधाई दी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर प्राप्त करने की खुशी को साझा किया।ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी योजना की सराहना करते हुए कहा, “यह योजना हमारे गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीणों को न केवल छत मिली है, बल्कि उनका आत्मसम्मान भी बढ़ा है।”समारोह के अंत में, सभी उपस्थित जनों ने कुंती बाई के नए घर की प्रशंसा की और उनके भविष्य की खुशहाली की कामना की। इस तरह के कार्यक्रम न केवल सरकार की योजनाओं की सफलता को दर्शाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारिका पांडे सरपंच जाम बाई चुरेन्द्र सचिव राम कुमार सोनवानी रोजगार सहायक सुभाष सेन पंचगण गौरी मंडावी, माखन लाल, पंचू राम उर्वशा, कुन्ती बाई, चेतन उइके, कुशला बाई, वंदना सेन, गोविंद राम, पूर्णिमा नेताम, ग्वालू राम, भगवानी राम, विश्राम सिंह, फूल कुमारी, अनुपा पिस्दा, माधवी ठाकुर, तिलक राम घार्मिन बाई अग्रोतिन बाई एवं अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।