कैवल्य धाम में गाजे बाजे से हुआ उपाध्याय प्रवर प.पू . महेंद्र सागर जी महाराज साहब आदि ठाणा का भव्यातिभव्य हुआ मंगल प्रवेश

विक्रम शाह की खबर,,

कुम्हारी। उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी प.पू. श्री महेन्द्र सागर जी म.सा.परम पूज्य श्री विराटसागर जी महाराज साहब परम पूज्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज साहब परम पूज्य श्री मैत्रीवर्धन सागर जी महाराज साहब परम पूज्य श्री आत्मवर्धनसागर जी महाराज साहब परम पूज्य श्री यशोवर्धनसागर जी महाराज साहब परम पूज्य श्री जिनवर्धन सागर जी महाराज साहब आदि ठाणा – 7 का गाजे बाजे ,कलश यात्रा, सैकड़ों की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं के साथ मंगल प्रवेश हुआ । गुरु भगवंतो का लगभग तीन वर्ष पश्चात पुनः तीर्थ में आगमन हुआ। परम पूज्य साधु भगवंतो ने श्री कैवल्यधाम तीर्थ के प्रवचन हाल में जिनवाणी का श्रवण कराया। सामूहिक गुरु वंदना पश्चात मांगलिक सम्पन्न हुई।इस सुप्रसंग पर विशेष रूप से श्री कैवल्यधाम जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट व विचक्षण जैन विद्यापीठ के ट्रस्टियों के अलावा रायपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, बालाघाट, सिवनी, कवर्धा,मुरमु़ंदा,अहिवारा, बेरला,चरौदा, भिलाई से भी बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *