“पॉउज फॉर इनर पीस” “आंतरिक शांति के लिए रुके” प्रोजेक्ट का हुआ उद्घाटन …
योग की आवश्यकता को आज विश्व के सभी देशों ने अंगीकार किया… सांसद विजय बघेल
भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 2 स्थित स्वर्गीय राजेश पटेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मास के अवसर पर विशाल योग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रातः 5:00 से ही स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में श्वेत वस्त्र धारी ब्रह्मा वत्सो का आगमन प्रारंभ हो गया देखते ही देखते पूरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स श्वेत वस्त्र धारी फरिश्तों से भर गया|
भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने अपने प्रेरणादाई आशीर्वचन में बताया की इस योग मास में योग शक्ति के प्रयोग द्वारा स्वयं के जीवन से बीती बातों को भूलकर जीवन में नए संस्कार धारण करने हैं| हमारा जीवन व्यर्थ निगेटिव वाई-क्यों की बातों के बजाय ख़ुशी उमंग उत्साह फ्लाई (उड़ना अर्थात हल्का रहना) के रूप में चले अर्थात जीवन में नो वाई(क्यों) ओनली फ्लाई|
आशा दीदी जी ने इस विशाल योग उत्सव आयोजन का लक्ष्य बताते हुए कहा कि राजयोग द्वारा परम योगेश्वर परमात्मा से हमें घृणा, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष अवगुणों को योग की शक्ति से अपना जीवन परिवर्तन कर सुख शांति से सम्पन्न बनाना है|
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल जी ने ब्रह्माकुमारिज़ संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था विगत 88 वर्षों से हजारों समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा पूरे विश्व में निशुल्क राजयोग सीखा कर जीवन में योग के महत्व को बता रही है | योग की आवश्यकता को आज विश्व के सभी देशों ने अंगीकार किया है|
योग उत्सव कार्यक्रम में “पॉउज फॉर इनर पीस” प्रोजेक्ट का उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया|
वरिष्ट राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने “पॉउज फॉर इनर पीस” “आंतरिक शांति के लिए रुके” प्रोजेक्ट के बारे में बताया की यह प्रोजेक्ट योग मास में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी संस्थानों में तीन दिन तक चलेगा, जिसमे दैनिक दिनचर्या की समस्याओं के समाधान के लिए 20 मिनट शक्तिशाली राजयोग कॉमेंट्री का अभ्यास कराया जाएगा।
ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित विशाल योग उत्सव कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, रजनी बघेल ,पवन कुमार (ई डी पी एंड ए-भिलाई इस्पात सयंत्र), डॉ गोयल (डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल), एम एम त्रिपाठी (चेयरमेन के पी एस ग्रुप), अजय शुक्ला (जनसम्पर्क अधिकारी नगर निगम), पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित उषा बारले, पार्षद साधना सिंह, नोमिन साहू, आईआईटी भिलाई स्टाफ एवं पीएचडी रिसर्च स्कॉलर सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स, मीडिया सदस्य, छात्र छात्राओं सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रह विशाल योग उत्सव आयोजन का लाभ लिया।
डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा योग पर आधारित सुन्दर योग नृत्य प्रस्तुत किया गया| योग उत्सव में योगा एक्सरसाइज, प्राणायाम के पश्चात संगठित रूप से शक्तिशाली राजयोग मेडिटेशन का कॉमेंट्री द्वारा प्रकृति सहित विश्व में शांति और शक्ति के प्रकम्पन प्रवाहित किये गए