पाटन,, ग्राम बठेना निवासी 35 वर्षीय कौशल कुमार वर्मा ग्राम बठेना निवासी ने सिकोला चौक से ठकुराइन टोला जाने के रास्ते के खार में एक पेड़ में फंसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है युवक मोटर सायकल से वहा तक गया है मोटर सायकल के डिग्गी में मछली भी रखी है घटना शुक्रवार के देर रात की शंका जताई जा रही है घटना का कारण अज्ञात है