विगत दिनों उत्तर प्रदेश में बस दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को आज विशेष वाहन से छत्तीसगढ़ लाया गया।उनमें से कुछ श्रद्धालु विकास खंड पाटन से भी थे। उन्हे ग्राम आमालोरी में सुबह पहुंचे उसके पहले जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व से ही , राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग आदि विभागों की टीम उपस्थित हुई।स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट आदि के 2 एंबुलेंस भी तैनात किए गए थे।जैसे ही बस श्रद्धालुओ को ग्राम में लेकर आई तत्काल उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हे आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।डॉ उमेश मिर्जा, दीपक क्षत्रिय, , शकुन ठाकुर, संदीप चंद्राकर, मिथलेश साहू, अशोक देशमुख, नीरज आदि स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया।उनमें से 6 घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में एबुलंस से आगामी उपचार के लिए भेजा गया, जिन्हे स्वास्थ्य लाभ के लिए अभी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। एवं इन्हे फिजियोथेरेपी आदि सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।