12 जून को शपथ ग्रहण के साथ 161 शिक्षक होगे सम्मानित

दुर्ग, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दूसरा कार्यकारिणी का *”शपथ ग्रहण व शिक्षक सम्मान समारोह 2024″* का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में वृन्दावन हाल सिविल लाइन रायपुर में 12 जून 2024 को प्रातः 10:00 से आयोजित किया जायेगा। संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव उपमुख्य मंत्री छ.ग शासन रायपुर, अध्यक्षता विजय बघेल सांसद दुर्ग, विशिष्ट अतिथि ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, डाॅ. प्रकाश ठाकुर पूर्व संचालक रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर, आचार्य डाॅ. महेश चन्द्र शर्मा पूर्व प्राचार्य उच्च माध्य, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री आदि के उपस्थिति रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना प्रियंका पटेल, राजगीत संयोगिता रात्रे, स्वागत गीत चमेली साहू शीर्षक गीत डाॅ.प्रमोद आदित्य व मनीषा कश्यप द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नये प्रांतीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जायेगा साथ ही शिकसा का वार्षिक कैलेन्डर, शिकसा डायरी व शिकसा परिचायिका व काव्य संग्रह “आत्महत्या से पहले” का विमोचन किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संस्था पर विचार, प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल व नीता त्रिपाठी अध्यक्षीय उदबोधन, महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू सचिव प्रतिवेदन, आभार प्रदर्शन महेत्तर लाल देवांगन, समापन भाषण राधेश्याम कवंर तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ.बोधीराम साहू,मोहित कुमार शर्मा व उषा भट्ट द्वारा किया जायेगा। संयोजक आस ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड शिक्षिकाओ के लिये गुलाबी साड़ी या सूट तथा शिक्षक साथियो के लिये सफेद शर्ट व काला पेंट निर्धारित किया गया है साथ ही सभी पंजीयन किये साथियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में कौशलेन्द्र पटेल, हर्षा देवांगन, डाॅ.बोधीराम साहू, महेत्तर लाल देवांगन, राधेश्याम कंवर, पुष्पांजलि ठाकुर, विजय प्रधान, नीता त्रिपाठी व संध्या पाठक को विशेष योगदान के लिये बेस्ट कोर कमेटी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर शिकसा शिक्षक सम्मान 2024 से पवित्रा गुप्ता, हरनारायण साहू, हेमराज निषाद, खेमराज साहू, पाण्डव प्रसाद गुप्ता, जानकी प्रसाद पटेल, शिवकुमार निर्मलकर, सुमिता शर्मा, वाकेश्वरी साहू, माधुरी करसाल, राजीव गुप्ता, उर्मिला देवी, रामेश्वर प्रसाद आदित्य, आरती ठाकुर, सरोजनी साहू, भारत माता खटकर, देवकुमार बिरको, दुष्यंत कुमार वर्मा, बुधनी अजय, रामलाल कोसले, तारा बन्छोर, हेमा चन्द्रवंशी, शकुंतला सहंश, उर्मिला सिदार “उर्मी”, देवनारायण राज, लक्ष्मी शार्दुल, डॉ शीला शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, कुसुम जैन, प्रतिभा त्रिपाठी, श्रद्धा वासनिक, शालिनी सोनी, पूर्ण चंद बेहरा, अरूण कुमार देवांगन, प्रीतिचंद्र मल्लिका, ऋतंभरा कश्यप, तोरण सिंह वर्मा, शकुंतला बंजारे, फूलसिता भगत, साबेरिन सिद्दिकी, दुर्गा पाठक जोशी, टीकाराम सारथी “हसमुख”, हरमन कुमार बघेल, वाई.वरलक्ष्मी, राजीव लोचन कश्यप, उत्तरा गोपाल, प्रतिभा यादव, परमानंद बंछोर, उषा भट्ट, ईश्वरी देवांगन, कल्पना देवांगन, डॉ. सत्यनारायण तिवारी “हिमांशु”, आरती बंछोर, रमाशंकर साहू, श्रद्धा शर्मा, पवित्रा सिदार, ओ.पी. कौशिक, गायत्री नेताम, रीता राज सिदार, सुमन गुप्ता, डाॅ.प्रमोद कुमार आदित्य, गौरीशंकर महंत, सोनल चौहान, मनोहर लाल यादव, सुलोचना पटेल, शहनाज शाहीन, गयाराम ध्रुव, सरोजनी यादव, अमित कुमार सिन्हा, घनश्याम पटेल, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, मालती कुंजाम, छाया साहू, ब्रजेश्वरी रावटे, प्रमिला जांगड़े, पुष्पा पारेश्वर, रंजीता नाग, राम विलास डाहरे, धनेश्वरी सिन्हा, खोमन लाल सिन्हा, एस.वीणा पटेल, देवेन्द्र कुमार बंछोर, अनुरमा शुक्ला, सरिता टंडन, सोना सिंह, डाॅ.ज्योति सक्सेना, रेखा पात्रे, चुरावन लाल तरूण, सविता देवांगन, विभा पाटकर, घनश्याम साहू, डाॅ.भूपेंद्र गिलहरे, भावना राजपूत, सरस्वती राघव, चमेली साहू, योगेश्वर कुमार साहू, प्रीति रानी तिवारी, हेमन्त कुमार बम्बोडे, डाॅ.शिप्रा बेग, कुमुदनी शराफ, शिवकुमार अंगारे, संयोगिता रात्रे, सुरेश कुमार दास, डाॅ. राघवेन्द्र राठौर, मोहित कुमार शर्मा, लोकनाथ ताण्डेय, विनोद कुमार डडसेना, चन्द्र कुमार चन्द्रा, आरती शुक्ला, खुशबू जैन, तुलसी प्रसाद साहू, महादेव जायसवाल, मिश्री लाल साहू, रामकुमार पटेल, विरेन्द्र कुमार जायसवाल, रामदुलार निराला, बाबूलाल भगत प्रधान, प्रकाश चन्द्र चेलक, गंगाराम मांझी, मंजू कोशरिया, डाॅ.शिप्रा बैनर्जी, मिथिला जायसवाल, शांति कुमार साहू, डाॅ.शिखा मित्रा, अजय कुमार साहू, ममता साहू, सुमेश्वर साहू, फरस राम नेवला, मंजूलता मेरसा, जितेन्द्र कुमार वैष्णव, हेमन्त कुमार साहू, श्रुति कोरी, ममता बैरागी, प्रियंका पटेल, अनिता साहू, सुभाषिनी भगत, निशा गुप्ता चौधरी, राजेन्द्र कुमार मिरी, कुमारीन बाई आगरे, शशिकला ध्रुव, चैतनारायण साहू, सुचिता निषाद, संगीता सोरी, मनोज कुमार देवांगन , तपोधन चौहान, माधुरी यादव, दिनेश कुमार दुबे, रेखा शर्मा, डाॅ.सुषमा पाण्डेय, देवप्रसाद पात्रे, गोपाल ध्रुव, संध्या मौर्य, गीता देवी हिमधर, ज्योति गजपाल, निशा अवस्थी आदि सम्मानित होगे। संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने सभी पंजीकृत सदस्य व प्रातीय पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने को अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *