*मानस शक्ति केंद्र रानीतराई ने किया मानस संगोष्ठी 2 का आयोजन
!रानीतराई।मानस शक्ति केंद्र रानीतराई के तत्वाधान में मानस संगोष्ठी 2 का आयोजन महाकाल की नगरी कौही के मंदिर प्रांगण मे किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जपं पाटन,विशेष अतिथि कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,मनोरमा टिकरिहा सरपंच ने सिया रामचंद्र जी,हनुमंत महराज की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने मानस संगोष्ठी के आयोजन की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।रामायण का दर्शन हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।आज कलयुग में जन मानस को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।सभापति रमन टिकरिहा ने मानस प्रेमी सज्जनवृंद हमेशा से भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने कृत संकल्पित है,आवश्यकता हम सबको सच्चे मन से ग्रहण करने की है।मानस वक्तागण नीलकंठ ठाकुर,रामनारायण वर्मा,टीकाराम साहू,रोहित देशमुख,भरत कौशिक,पहाड़ सिंह,वेदराम साहू,लीलार सिन्हा,वेदप्रकाश वर्मा,लेखनी वर्मा,यशोदा साहू ने अपने विचार व्यक्त किए।मंच संचालन थानूराम देवांगन ने किया।इस अवसर पर गरीब दास साहू,हेमलाल साहू,राकेश ठाकुर,योगेश ठाकुर,कामता साहू,संतोष रघुवंशी,भुनेश्वर मंडावी,मूलचंद साहू,योगेश्वर साहू,सरस्वती साहू,बेनीराम साहू,किशोर वर्मा,हिम्मत दास मानिकपुरी,लोमश देवांगन,लीना मानिकपुरी,विजय विश्वकर्मा,संतोष यादव, पुनेश्वर साहू,शिव पटेल,पुनेंद्र रघुवंशी,उमेंद साहू,भानु वर्मा,मोहित भीमगज,दीना साहू,लक्ष्मी साहू,भारत साहू,धनेश्वर देवांगन,आयुष टिकरिहा,राजेश तिवारी,हेमू सोनकर,हरिनारायण साहू,कमल साहू,सुमेश्वर ठाकुर,गणेश साहू सहित मानस प्रेमीगण उपस्थित थे।