घर को दो ही संवार सकता है पहला मिस्त्री,दूसरा स्त्री

  • कलयुग में अभी शिवयुग चल रहा है- पंडित मिश्रा

पाटन। विकासखंड पाटन के अम्लेश्वर नगर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा व्यास गद्दी से सुनाए जा रहे कथा के चौथे दिवस समर्पण भक्ति, विश्वास एवम अन्न के प्रभाव को लेकर अपनी कथा को विस्तार दिया तो पंडित जी शिव तत्व पर तीन समर्पण पत्र भी पढ़ा।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बार-बार जन्म मृत्यु की प्रपंच से बचना है तो शिव भक्ति में लीन हो जाओ। मोबाइल के माध्यम से किसी से बात करते है तो सामने वाला नही दिखता लेकिन हम अपनी दिल की बात कह देते है सामने वाला सुन भी लेता। उसी तरह शिवालय में एक लोटा जल लेकर चले जाओ अपनी समस्या महादेव से कह दे। वे दिखेंगे नहीं पर सुनेंगे जरूर, समस्या करेंगे दूर। श्री मिश्रा ने कहा कि जिस देवी देवता से आपका चित्त जुड़ जाए उनका ध्यान पूरे समर्पण से करे वे आपकी जरूर सुनेंगे।

कलयुग में शिव युग चल रहा है.…..

अभी कुछ वर्षों के पूर्व तक शिव मंदिरों में ताले लगे होते थे। कोई झांकने नहीं जाता था। सावन में कुछ लोग ही पूजा करते थे। शिव की कितनी बेटी है कोई नहीं जानता था। प्रत्येक महीने शिव रात्रि कोई नहीं जानता था। कांवर लेकर कोई कोई ही जाता था, पशु पतिनाथ का व्रत कोई नहीं जानता था। पर अब शिव की महिमा देखो शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। अब शिव युग आ गया है। घर के बच्चे भी घर से जल लेकर शिव मंदिर जा रहे है। जिस घर का बच्चा शिव मंदिर का सीढ़ी चढ़ता है, उस घर का वृद्ध कभी वृद्ध आश्रम का सीढ़ी नही चढ़ सकता।

जैसे खाओगे अन्न वैसे बनेगा मन……

कथा वाचक पंडित मिश्रा ने चंद्रवंश के राजा के पुत्र धर्मगुप्त एवम ऋषि अंगिरा कथा का बखान करते हुए कहा की राजा के पुत्र धर्मगुप्त बहुत ही श्रद्धा भक्ति एवम दान पुण्य करने वाला था पर एक दिवस वह दिखावा का ढोंग करने वाला धोखे बाज मित्र के घर एक रात्रि विश्राम कर भोजन कर लिया तो धर्मगुप्त का मन भी धोखेबाज हो गया और उसने उसकी जान बचाने वाले रिच्छ को ही धोखा देना चाहा वह रीछ और कोई नहीं ऋषि अंगिरा जो धर्म गुप्त की परीक्षा के रहे थे। ऋषि अंगिरा ने धर्मगुप्त को श्राप दिया कि अगले जन्म में तुम पागल हो जाओगे। अगले जन्म में पागल हो गया श्री पंडित जी ने कहा जब जीवन मिला है तो परोपकार,पुण्य कर जीवन को संवारना चाहिए। किसी को धोखा नहीं देना चाहिए,कथा वाचक ने कहा की यदि कोई पागल दिख जाए तो समझ लेना इसने कभी धन,पद, मान के लिय किसी को धोखा दिया है।

विवाह के मामले में बेटी करे अपने माता-पिता पर भरोसा……

पंडित जी ने बेटियो से मार्मिक अपील करते हुए कहा की सौ लड़के मिलेंगे जो अपने नाम धर्म बदलकर बहलाएंगे। पैसे दिखाएंगे फिर बेटी उनके चंगुल में फंसी तो सूटकेस में शरीर के टुकड़े मिलेंगे। इसलिए बिटिया सब निर्णय खुद लें,लेकिन विवाह का निर्णय माता-पिता के ऊपर छोड़ दें। कोई भी माता-पिता अपने संतान के लिए अच्छे से अच्छा जीवन साथी खोजते है। बेटियो का एक गलत निर्णय दो परिवार खराब कर देता है।

घर को स्त्री ही संवार सकती है………

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की घर को दो ही संवार सकते है पहला मिस्त्री,दूसरा स्त्री। मिस्त्री खराब निकला तो घर के छत से पानी टपकने लगेगा पानी भरने लगेगा उसे तो सुधारा जा सकता है। पर यदि घर की स्त्री खराब हुई तो तीन मंजिला मकान भी साथ छोड़ देता है। यदि स्त्री संस्कारी हुई तो झोपड़ी में भी महल का सुख है।

40 लाख की गाड़ी में बैठने वाला भी 40 रुपए के लोटे में हरिद्वार जायेगा…….

पंडित जी ने कहा कि मनुष्य जीवन पाना सरल है लेकिन मनुष्य शरीर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति आसान नहीं है।मानव शरीर में यदि एक क्षण के लिय भी अविरल भक्ति मिल जाए तो समझ लो भोले की भक्ति मिल गई कभी भी धन दौलत ,पद प्रतिष्ठा का घमंड नहीं कर सब अविर्था है। संसार में आए हो भक्ति करो जरूरत मंद की मदद करो ऐसे काम करो की आपके नहीं रहने पर भी आपको याद करे नहीं तो 13 दिन के बाद सब भूल जाते है। अर्थात 40 लाख की गाड़ी में बैठकर घूमने वाला 40 रुपए के लोटे हरिद्वार या प्रयाग राज जायेगा।
मौके पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री की पत्नी कौशिल्या देवी साय,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव,जितेंद्र वर्मा,धनराज साहू,रूपनारायण सिन्हा,पुरुषोत्तम तिवारी,करुणा राज साहू, नेशिता साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

शिव तत्व पर तीन समर्पण पत्र……

  1. पाटन विकास खंड के ही ग्राम अरसनारा के लोकेस्वरी साहु ने बताया की उनके पति शिवानंद के मुह में गांठ हो गया था एम्स अस्पताल में केंसर बताया था भगवान शिव की कृपा से रुद्राक्ष का जल पिलाने के बाद ठीक हो गया।
  2. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के अन्नु,अवनीश मिश्रा ने बताया की उनके 6 वर्ष के बेटी बोल नहीं पाती थी सिर के पीछे हिस्से में गठान हो गया था कानपुर भोपाल के अस्पताल में इलाज कराया ठीक नहीं हुआ फिर सीहोर से रुद्राक्ष लाकर उसका पानी पीने के बाद आज बच्ची ठीक हो गई है।
  3. रायपुर पंचपेड़ी नाका निवासी प्रीति साहु ने अपने पत्र में बताया की उसका भाई अवध राम पुलिस विभाग में कार्यरत है। जिन्हे सेकंड स्टेज का केंसर बताया गया था सभी इलाज कर थक जाने पर सीहोर से रुद्राक्ष लाकर उसका पानी पिलाया तो केंसर रोग मुक्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *