पाटन,,,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है , जिसमें ग्राम दैमार (पाटन) निवासी कु.समृद्धि बिजौरा ने 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ग्राम दैमार (पाटन) सहित पूरे परिवार एवम छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का मान बढ़ाया है । समृद्धि बिजौरा ग्राम दैमार निवासी प्रमोद कुमार बिजौरा एवम श्रीमती सविता बिजौरा की सुपुत्री तथा ललित कुमार बिजौरा (शिक्षक) , केंद्रीय शिक्षा प्रभारी छत्ती. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की भतीजी है ।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता श्रीमती सविता बिजौरा एवम प्रमोद कुमार बिजौरा सहित अपने परिवार के सदस्यों एवम शिक्षकों को दिया है, समृद्धि बिजौरा केपीएस नेहरू नगर भिलाई दुर्ग की छात्रा है ।उनकी उपलब्धि पर श्रीमती कुंती परगनिहा , श्रीमती विमला देवी बिजौरा , राधेश्याम बिजौरा , ललित कुमार बिजौरा , अदिती बिजौरा , मनोज वर्मा , तेजस्विनी वर्मा , नीलेश वर्मा , सीमा वर्मा , विप्लव , दीक्षांस वर्मा , सृष्टि वर्मा , छोटू , विनोद , बंटी , प्रकाश , प्रदीप , गोलू सहित परिजनों एवम ग्रामवासियों ने बधाई दी है ।