आदमी पार्टी अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया

अंतागढ़.वर्षों से निवासरत जमीन पर कब्जाधारी निवासियों को निशुल्क पट्टा प्रदान करने के मांग को लेकर आम आदमी पार्टी अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया हैं। अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजूमदार ने कहा कि पुरे प्रदेश में कब्जाधारीयों से भारी भरकम राशी लिया जा रहा हैं। जिसमें कब्जा धारी निवासीओं द्वारा चुका पाने में असमर्थ हैं। सरकार से आम आदमी पार्टी अंतागढ़ विधान सभा अध्यक्ष ने इस प्रकार लोगो को परेशान करने वाली नीति तत्काल वापस लिये जाने की मांग किया हैं। नगर पंचायत पंखाजुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर में निवासरत व्यक्तियों के द्वारा आबादी भूमि पर कई वर्षों से स्थाई निवासी है। पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निशुल्क पट्टा वितरण किया गया था जिसे निरस्त कर दिया गया है । कार्यालय तहसीलदार पंखाजुर द्वारा आबादी भूमि में आवासी व्यवसायिक प्रयोजन में उपयोग किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार उक्त भूमि का व्यवस्थापन किए जाने हेतु सूचना प्राप्त हुआ है। सूचना पत्र में भी भू भाटक का निर्धारण कुंजिका 55 के अनुसार भू राजस्व संख्या 1959 की धारा 59 के अनुसार प्रचलित मानदर 2009 के तहत 152% अतिरिक्त वसूली करने का आदेश दिया गया है। भूखंड का कुल प्रायोजित राशि भूभाटक वार्षिक राशि उपकरण राशि पर्यावरण उपकरण राशि अधोसंरचना उपकरण के नाम में लाखों रुपया एकमुश्त जमा करने का निर्देश मिला है। उक्त भूमि पर निर्मित भवन व कब्जा से हटाने घर तोड़ने के आदेश घर-घर जाकर नगरी प्रशासन एवं राजस्व अमला के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है नगर पंचायत पंखाजुर में निवासरत अधिकतर निवासी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं । उपयुक्त भूमि में कई ऐसे परिवार हैं जिनका आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण हुए हैं । यह सभी लाखों रुपए को जमा करने में असमर्थ हैं। एकमुश्त राशि जमा नहीं करने की दशा में घर तोड़ने एवं कब्जा से बेदखल करने की धमकी से सभी नगरवासी डरे सहमे हुए हैं। जिसके कारण भविष्य में जनधन की हानि होना सुनिश्चित है अगर नगर वासियों का जन धन हानि होता है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे व्यवस्थापन के लिए जो सर्वे सहमति है उसे नि शर्त खारिज किया जावे।अन्यथा इस नियम के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने का चेतावनी दिया हैं। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मण्डल,पखांजूर मण्डल अध्यक्ष प्रशांत हालदार ,विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र विश्वास, दुकालू दुग्गा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *