बोर्ड परिणाम में छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव

पाटन,,छ.ग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 का परीक्षाफल गुरुवार 9 मई को घोषित किया गया जिसमें सेजेस घुघुवा (क) के छात्रों ने लग्न एवं कठोर परिश्रम के माध्यम से विद्यालय को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया।सेजेस घुघुवा (क) के प्राचार्य और समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं के दिशा निर्देश में सेजेस घुघुवा (क) कक्षा दसवीं का परिणाम परीक्षा फल 92.85% रहा, हायर सेकेंडरी का परीक्षा फल परिणाम 95.8 % रहा। विद्यालय के छात्र कमलेश कुमार यदु / पिता श्री ईश्वर प्रसाद यदु , ने कक्षा दसवीं में 94.5 प्रतिशत प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया है। हम इनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कक्षा दसवीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में कमलेश कुमार 94.5%, धनेश्वरी 88%, खुमान 85%, तूलिका 81.83%, लवण कुमार 81.16%, पायल साहू 80.66%, प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।साथ ही कक्षा 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम 92.59 प्रतिशत, 12वीं विज्ञान संकाय 94.44 प्रतिशत, एवं वाणिज्य संकाय ने 100 प्रतिशत परीक्षा फल परिणाम प्राप्त किया है। जिसमे कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी भूमिका साहू ने 82.8%, कॉमर्स संकाय की छात्रा तृप्ति साहू ने 82.4% प्राप्त किया है। श्री प्रदीप कुमार महिलांगे (BEO पाटन),श्रीमती कुसुम लता नारंग (प्राचार्य),श्री जीवन लाल वर्मा (व्याख्याता), श्री नेतराम सेन(अध्यक्ष),श्री थानेश्वर प्रसाद साहू (अध्यक्ष),श्री नोहर पाल (पूर्व जनपद सदस्य),श्री मुकेश वर्मा (शिक्षक),श्री बलराम ठाकुर (सरपंच अमेरी),श्री लोकेश्वर प्रसाद साहू (सरपंच घुघुवा),श्री देवेंद्र वर्मा, समस्त स्टाफ घुघुवा, निखिल चतुर्वेदी एवं CAC श्री खिलेश वर्मा द्वारा छात्र कमलेश कुमार यदु के घर जाकर उनके पिता श्री ईश्वर प्रसाद यादु एवं माता श्रीमती हेमलता यदु को बधाई दी गई एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *