निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन की निगरानी हेतु उड़न दस्ता टीम गठित

मतगणना दिवस तक निर्वाचन संबंधित सभी अवैधानिक गतिविधियों पर रखी जाएगी निगरानी

पाटन विधान सभा का निगरानी उड़न दस्ता नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार के जिम्मे,,

दुर्ग, 09 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में मतगणना तिथि 4 जून 2024 तक निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए पूर्व में जारी समस्त आदेश को अधिक्रमित करते हुए विधानसभावार उड़नदस्ता दल का गठन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन हेतु गठित उड़नदस्ता दल में नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार सिंह, पटवारी तहसील पाटन तुलाराम साहू, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं वीडियोग्राफर शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु गठित दल में अतिरिक्त तहसीलदार पवन ठाकुर, पटवारी तहसील दुर्ग श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं वीडियोग्राफर शामिल है। विधानसभा 64 दुर्ग शहर हेतु गठित टीम में नायब तहसीलदार श्री चन्द्रशेखर चंद्राकार, पटवारी तहसील दुर्ग श्री विमल कुमार गजपाल, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं वीडियोग्राफर शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर हेतु गठित दल में अतिरिक्त तहसीलदार श्री गुरुदत्त पंचभाय, ग्रामीण कृषि वि.अधि.कार्या.वरि.कृषि.वि.अधि.कार्यालय धमधा श्री तोषण लाल वर्मा, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं वीडियोग्राफर शामिल है। विधानसभा 66 वैशालीनगर हेतु गठित टीम में तहसीलदार श्री राधेश्याम वर्मा, पटवारी तहसील दुर्ग श्री टेकराम साहू, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं वीडियोग्राफर शामिल है। विधानसभा 67 अहिवारा हेतु गठित टीम में नायब तहसीलदार श्री कुंदन लाल वर्मा, पटवारी तहसील भिलाई-03 श्री मुकेश सारी, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं वीडियोग्राफर शामिल है। कलेक्टर सुश्री चौधरी के आदेशानुसार उक्त निगरानी दल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्ति पर निगरानी रखेंगे। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तु रूप में वितरण/अवैध शस्त्रों/गोला बारूद/शराब या सामाजिक तत्व इत्यादि पर निगरानी रखने का कार्य करेंगे। जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। थाना प्रभारी अपने-अपने दल में आवश्यकता अनुसार सुरक्षा बल के साथ रहेंगे। उड़नदस्ता दल के अधिकारी/कर्मचारी भारत निर्वाचन द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण सेल, नोडल अधिकारी श्री महेश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग में दिए गए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों का पालन करेंगे। गठित दल पुलिस अधीक्षक/रिटर्निंग ऑफिसर एवं व्यय प्रेक्षक/जिला व्यय निगरानी समिति को डेली रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *