सड़क दुर्घटना में मतदान कर्मी की मौत, ई वी एम जमाकर लौट रही थी अपने घर

विक्रम शाह की खबर,

कुम्हारी। एक महिला मतदानकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतका की ड्यूटी भिलाई के वैशाली नगर मतदान केंद्र क्रमांक 205 में लगी थी।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला मतदानकर्मी श्रीमती मधु बंजारे (45 वर्ष) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरहोला में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थी। उसकी चुनावी ड्यूटी वैशाली नगर विधानसभा में लगी थी। मधु ने 7 मई को पूरा दिन मतदान का कार्य कराने के बाद अपने सहकर्मियों के साथ मत पेटियों (ई वी एम) को स्ट्रांग रूम में जमा कराया।इसके पश्चात प्रातःवह अपने घर कोटा रायपुर जाने के लिए अपनी

एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 से पी जी 6595 से निकली प्रातः करीब 6 बजे कुम्हारी के ओवर ब्रिज के पास दिशा सूचक बोर्ड के खंबे से टकराई और मृतका का सिर खंबे से टकरा गया इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ्य केंद्र कुम्हारी रेफर कर दिया प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कुम्हारी द्वारा धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर मृतका को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *