रानीतराई,,, पाटन रानीतराई मुख्य मार्ग में खर्रा नाला के पास एक खेत से मोटर पंप से केबल तार की चोरी हो गई है ग्राम असोगा निवासी किसान शीत करण महिलवार के खेत खर्रा नाला के पास स्थित है जिसमें तीन एचपी का मोटर पंप लगा हुआ है जिसमें का 300 फीट केबल तार 7 मई मंगलवार की दरमियानी रात चोरी हो गया है 8 मई को किसान जब खेत गया तब उसे केबल तार चोरी हो जाने का पता चला उसके बाद किसान शीत करण महिलवार ने रानीतराई थाने में लिखित में सूचना दी है