पाटन। ग्राम सांकरा निवासी चैतराम सिंगौर पूर्व कोषाध्यक्ष लोधी समाज पाटन परिक्षेत्र व पूर्व समिति प्रबंधक का आकस्मिक निधन आज दिनांक 2 मई को दोपहर 12.00 बजे हो गया है। वे स्वर्गीय धनेश सिंगौर, पाटन परिक्षेत्र लोधी समाज कोषाध्यक्ष टीकम सिंगौर के पिताजी एवं
युवा लोधी समाज जिलाअध्यक्ष,भाजयुमो महामंत्री रवि सिंगौर के दादाजी थे। उनका अंतिम संस्कार आज गृह ग्राम सांकरा में शाम 4 बजे सम्पन्न होगा।