दुर्ग,, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विवाह के उमंग के अवसर पर “विवाह का उमंग शिकसा के संग” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति तथा टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना दिनेश कुमार दुबे शिक्षक तखतपुर बिलासपुर व राजगीत रागिनी साहू 12वीं डुडेरा बालोद ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि अभी विवाह का समय चल रहा है तो उसे यादगार बनाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक व छात्र ने भाग लेकर सफल बनाये। प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कार्यक्रम पर अपना विचार साझा किया। महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य व श्वेता सोनी कोरिया आदि ने अपना अपना विचार प्रगट करते हुए शिकसा के कार्य पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने उदबोधन में बताया कि शिकसा हर पर्व व त्योहार को मिलकर मनाने के निरंतर प्रयासरत है जिसमें सभी अपनी प्रतिभा को निखार रहे है अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में सारिका बनसोडे सोनी सहा.शिक्षक मदर टेरेसा नगर भिलाई, ऋतंभरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा जांजगीर, हर नारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, छाया साहू शिक्षक डुमरपारा सक्ती, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, माधुरी करसाल “मधुरिमा” प्रधान पाठक छिंदभौना तमनार रायगढ़, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा सीपत बिलासपुर, डाॅ.प्रमोद आदित्य सेवानिवृत्त प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, शकुंतला सहंश सहा. शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ़ कुसुम जैन शिक्षक कापसी कांकेर, तारा बन्छोर प्रधान पाठक इन्दिरा नगर चरोदा दुर्ग, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, लक्ष्मी शार्दुल शिक्षक बचेली, शशिकला ध्रुव सहा.शिक्षक झाँकी रायपुर, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंड्रा, देवप्रसाद पात्रे प्रधान पाठक सिल्ली मुंगेली, कामती ठाकुर प्रधान पाठक सिवनी नवागढ़ बेमेतरा, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, श्वेता सोनी सहा. शिक्षक महुआपारा कोरिया ने विवाह गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी भिलाई व आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” संयोजक ने किया।