T20 World Cup 2024: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार 30 अप्रैल को स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर उम्मीद जताई है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया है. वहीं, शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. इसके अलावा शिवम दुबे भी बोर्ड के पसंद बने हैं. वर्ल्ड कप में टीम की उपकप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है.
इन सब के अलावा वर्ल्ड कप स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भी जगह मिली है. ऋषभ पंत की लंबे समय बात टीम इंडिया में वापसी हो रही है. पंत 2020 के दिसंबर महीने में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इसके बाद वे लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे. हालांकि, सेहत में सुधार होते ही उन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ वापसी की और मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बीसीसीआई ने शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा है. गिल के साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इसी लिस्ट में शामिल किया है