सेलूद। बजरंग चौक सेलूद वार्ड 2 में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन उपस्थित श्रोताओं को पं. हरिशंकर वैष्णव ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के साथ रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाए। कथा सुनने सेलूद सहित आसपास के गांव के बड़ी संख्या में श्रोता श्रद्धालु पहुंचे थे।
बजरंग महिला समिति द्वारा सुख व शांति के लिए आयोजित भागवत कथा में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से कथा सुनने लोग पहुंच रहे हैं। कथा के दौरान व्यासपीठ से श्री वैष्णव ने भगवान कृष्ण की बाल लिला, माखन चोरी करना, मटका फोड़ना, चुटकी भर मिट्टी खाने के बाद यशोदा मैया को पूरी सृष्टि के दर्शन कराना यह सब बाल लीला के दौरान घटी घटनाओं को कथा वृतांत में सुनाया।
बीच बीच में कथा में छिपे संदेशों को उपस्थित श्रोताओं को आत्मसात करने कहा। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की मथुरा से वृंदावन से जुड़ी प्रेम की कथा सुनाते हुए भगवान श्रीकृष्ण व माता रुक्मणी के विवाह प्रसंग काे सुनाया। महाराज के द्वारा भक्तों को गंगा रूपी स्नान के तौर पर भगवान श्रीकृष्ण की कथा सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजा परीक्षित को मुक्ति मिली है उसी तरह कलयुग में भी श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सुनने से भी हर मानस को मुक्ति मिलती है। जहां भी हो भागवत कथा जरूर सुननी चाहिए।