सुनील नामदेव बेमेतरा*
बेमेतरा 27 अप्रैल 2024:-* लोकसभा निर्वाचन- 2024 संसदीय क्षेत्र-7 दुर्ग के अन्तर्गत ज़िले की विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ 85 उम्र से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं जिन्होंने घर से मतदान करने के आवेदन दिये। उनका मतदान करने दल आज शुक्रवार को सबेरे मतदान दल राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कलेक्ट्रेट से रवाना हुआ।* *विधानसभा क्षेत्र 69 के 95 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता श्री जीवन धर दीवान, 90 वर्ष के लेखराम अग्रवाल और 88 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता श्री रामवतार शर्मा ने अपने घर से डाक मतपत्र के ज़रिए मतदान किया। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। श्री दीवान ने कहा कि पहली वार 1952 के चुनाव में वोट डाला था।तब की स्मरण ताजा किए। श्री लेखराम अग्रवाल मतदाता ने बताया कि पिछले विधानसभा में वोट देने से चूक गये थे।अब मतदान कर अच्छा लगा। यही बात घर से मतदान करने पर बुजुर्ग मतदाता श्री रामवतार शर्मा ने घर से मतदान करने पर आनंद आने की बात कही।* *निर्वाचन दल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया कर बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराया। श्रीमती पोटाई ने बताया कि होम वोटिंग के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए है।जिसमें 85 उम्र से अधिक 14 बुजुर्ग मतदाताओं से और 2 दिव्यांग मतदाताओं के आवेदन है। होम वोटिंग के लिए आज 27 अप्रैल को संबंधित मतदाताओं के घर मतदान दल पहुँचा।* *उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता हो इसके लिए दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को उनकी सहमति अनुसार मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गयी है। उसको सफलतापूर्वक मतदान कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे है।* *श्रीमती पोटाई ने बताया कि अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं में स्वास्थ्य विभाग से 7 और प्रिंट मीडिया के 3 मतदाताओं से डाक मतपत्र से मतदान करने आवेदन मिले है। ये मतदाता संयुक्त ज़िला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 5 (पी.वी.सी.) में 1 मई, 2 मई और 3 मई 2024 को मतदान करेंगे।समय प्रातः: 9 बजे से शाम 5 बजे तक है।*