माता पिता गुरु और अच्छे संगत जीवन को होनहार बनाने में मददगार साबित होते है,,,डा गुलाब

जामगांव आर। स्वसाशी कक्षाओ का वार्षिक परीक्षा परिणाम सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर में गुरुवार को अतिथियों एवम पालकों विधार्थियो की उपस्थिति में किया गया।अतिथि दीर्घा में साहू समाज तहसील उपाध्यक्ष डा गुलाब साहू ,परिक्षेत्र साहू समाज पूर्व अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू,शिक्षा झामन सोनवानी ,लक्ष्मीनारायण महिपाल ,प्राचार्य पीएल बारले ,प्रधानाचार्य पवन बंछोर मंचासीन रहे।क्लास में प्रथम द्वितीय स्थान पर प्रतिभा अंक प्राप्त करने वाले बच्चो ने मार्कशीट के साथ विक्ट्री साइन दिखाकर सफलता का इजहार किए।पालक भूषण साहू,पप्पू निर्मल गब्दी सूर्यकांत,रामशंकर साहू,मनीष चंद्राकर रनचीराई डोमनलाल धीवर भनसूली मेघनाथ भुनेश्वरी डोंगरे भरर ने समवेत स्वर में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की संस्कारित शिक्षा वर्तमान समय में अत्यावश्यक है बच्चो के पालन हार समझे और तारण हार बने।

माता पिता और गुरु की अवहेलना जीवन में नही करे,,,,तहसील उपाध्यक्ष डा गुलाब साहू ने कहा कि जीवन अच्छे परिणाम के लिए प्रथम गुरु मां,आधार स्तंभ गुरु पिता और ज्ञान दाता गुरु की बातो को शिरोधार्य कर लगन मेहनत पूर्ण रुचि के साथ कार्य को दिशा देना चाहिए।माता पिता गुरु ये तीनो अच्छे परिणाम के मददगार जनक है।इन तीनो का अवहेलना करने पर दुष्परिणाम जीवन में दिखते है।अच्छे होनहार दोस्तो के साथ संगत करे तो होनहार बनने के नुक्शे समझ आयेंगे।अच्छे विधार्थियो का संगत कर अपनी कमजोरी दूर करने नुक्शा सीखे,,,, प्राचार्य पीएल बारले ने कहा कि जीवन यू ही नही संवरती है संवारने वालो को इज्जत देना सीखे, घर और स्कूल में जो विधार्थी अपने दिनचर्या को चुस्त रखते है उनका परिणाम भी अच्छा आता है ,जिनके परिणाम कमजोर है वे अपने अच्छे परिणाम वाले साथी का संगत करें और अपनी कमियों को दूर कर होनहार बनने का नुक्शा सीखे। जब अच्छे संगत से शैतान भी साधु बन जाते है तो कमजोर भी होशियार बन सकता है।अच्छा मेहनत करे परिणाम भी अच्छा आएगा,,,,,,शिक्षा विद झामन सोनवानी, समिति अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ,लक्ष्मी नारायण महिपाल ने कहा कि सभी बच्चों की बौद्धिक क्षमता समान नही होती ,इसलिए परिणाम भी समान नही हो सकते ,लेकिन अनेकों बार कमजोर बच्चें अच्छे मार्गदर्शन में सतत मेहनत कर सबको को पीछे करते कक्षा में प्रथम भी आ सकते है माता पिता टीचर ,आकलन करते रहे बच्चों को कुशाग्र बनाने में सकारात्मक पहल करते रहे।अच्छा नंबर पाने वाले अतिउत्साहित और कम नंबर पाने वाले हतोत्साहित नही होवे। सतत अच्छा मेहनत करे अच्छा परिणाम कदम चूमती रहेगी।ये बच्चे रहे अपने कक्षा में प्रथम,द्वितीय,,,,कक्षा अरुण सेजल,विधा 98 प्रतिशत ,कनक उदय 99 .6, प्रतिशत कक्षा प्रथम यशिका ,पुष्कर 96.5 प्रतिशत कक्षा द्वितीय में रितिका 95 प्रतिशत कक्षा तृतीय में अर्णव 82. 5 प्रतिशत कक्षा चतुर्थ में जानवी बंछोर ,कक्षा पंचम में आयुष धीवर कक्षा षष्ठ में मोनिका 70.5 प्रतिशत कक्षा सप्तम तन्नू साहू 88. 5 प्रतिशत कक्षा अष्टम में चंचल 80 प्रतिशत कक्षा नवम में माधवी 94 प्रतिशत कक्षा एकादश में टाकेश्वर साहू 69. 4 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में प्रथम रहे। जागृति वंशिका इशिका में पारस सुशांत धनुष रुद्र दिक्छा तानिया हर्षिता झील गीतांजलि अपने कक्षा में द्वितीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *