टिकेश्वर साहू आर्मी अग्निवीर में चयन होने के पश्चात् ग्रामीणों द्वारा उसका भव्य स्वागत कर ड्यूटी के लिए रवाना किये.

खबर हेमंत तिवारी

.पाण्डुका/ अंचल के ग्राम रजनकटा के टिकेश्वर साहू पिता छत्रपाल साहू का आर्मी अग्निवीर में चयन हुआ है जिसे आज समस्त ग्रामवासीयों द्वारा भव्य स्वागत कर उसको ट्रेनिंग मे जाने के लिए बाजे गाजे के साथ विदाई दिया गया।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच राजेश्वरी दीवान, गौरव मिश्रा, किशन कंडरा, टामन लाल, केजू राम, तिहारू राम, हीरालाल, श्रवण साहू, रेखराम साहू, हरिशंकर निषाद, रमेश साहू, सुनील साहू, चित्रसेन निषाद, पुष्कर, पिंटू, प्रेमचंद निषाद, सुमित, अज्जू, सुरेश, योगेंद्र, उमाशंकर साहू, नीलकमल दीवान, गुलाब, तोमेश, डोमू साहू एवं ग्राम वासीयो अपने गांव को गौरवान्वित महसूस करते हुए शुभकामनाए सहित विदाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *