रायपुर, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन अलग-अलग वर्ग में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा सांस्कृतिक अध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया की 15 से 31 वर्ष आयु का ऑनलाइन महिला एवं पुरुष एकल गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता विगत 15 दिनों से चल रहा है। 30 से 60 वर्ष आयु के महिलाओं का भी गायन प्रतियोगिता चल रहा है। 15 से 31वर्ष आयु के प्रतियोगिता कि आज अंतिम तिथि है। 30 से 60 वर्ष महिलाओं के प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 27 अप्रैल को वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन ,अभिनंदन समारोह अवसर पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा ।