कर्मा जयंती की अवकाश घोषित करने का अवसर मिला उसके लिये मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं-भूपेश बघेल


पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव ,भामाशाह जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 20 एवं 21 अप्रेल को ग्राम पतोरा में आयोजित की गई है। कार्यक्रम की शुरुवात 20 अप्रैल को 1008 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम की गई।
आयोजन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा साहू समाज विगत 20 साल से कर्मा जयंती के अवसर पर सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन करते आ रहे है। समाज के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि समाज हमारे लिये कुछ कर रहा है। पाटन तहसील के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति के लिये यह काम किया जा रहा है। श्री बघेल ने कहा कि कर्मा जयंती की अवकाश घोषित करने का अवसर मिला उसके लिये मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं।
मंच संचालन खेमलाल साहू ने किया, आभार व्यक्त डॉ गुलाब साहू ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, अश्वनी साहू,लालेश्वर साहू,महासचिव खेमलाल साहू,गंगादीन साहू,धनराज साहू, दिलीप साहू, महेंद्र साहू,किशन हिरवानी,डॉ सुरेश साहू,,किशोर साहू,देवनारायण साहू,हरीशंकर साहू,टेस राम साहू,विमला साहू, कल्याण साहू,लालजी साहू,शशिभूषण साहू,गोपेश साहू,गायत्री साहू,रघुनंदन साहू,कोमीन साहू,त्रिवेणी साहू,चांदनी साहू,रामनारायण साहू, मनीष साहू,उषा साहू,रविशंकर साहू,डुलेश्वर साहू,पारखत साहू,अंजीता साहू,खेमिन साहू,बलराम साहू,सुकेश्वर साहू,प्रेमलता साहू,दिव्या साहू, भुनेश्वरी साहू, चांदनी साहू,अर्जुन साहू जागेश्वरी साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *