कुम्हारी। भाजपा का विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन कुम्हारी के इंद्रप्रस्थ में संम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा के भाजपा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा थे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपनी बात रखते हुए व्यापारी प्रकोष्ठ के अजय भसीन ने कहा कि व्यापारी ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है और यही बात देश के प्रधानमंत्री भी कहते हैं यही कारण है कि उन्होंने सदा व्यापारियों के हित की बात की है।दुर्ग लोकसभा प्रभारी शिव चंद्राकर ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता और व्यापारी की ताकत सर्वविदित है भाजपा शासन काल मे यह स्पष्ट दिखाई देता है हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में व्यापारी वर्ग का बड़ा हाथ रहेगा
। मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापारी आज हमारे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आप लोगों को रोजगार देते हैं बड़े व्यापारी छोटे व्यापारियों को अपना सहयोग प्रदान करते है तभी वे भी सुचारू रूप से अपना व्यवसाय कर पाते हैं यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों का हमेशा सम्मान किया है । आज देश निरंतर आगे बढ़ रहा है उसका कारण भी प्रधानमंत्री की विकसित भारत की कल्पना और उसे पूरा करने के लिए निरन्तर मेहनत करना है ऐसे में हमारा दायित्व है कि ऐसी सोच के प्रधानमंत्री को अपना सहयोग देकर पुनः उन्हें प्रधानमंत्री चुनना है। आज के इस आयोजन में व्यापारियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हम अपने मकसद में कामयाब होंगे। कुम्हारी व्यापारी संघ के संजीव मिश्रा ने विधायक के समक्ष कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाये जाने की बात कही । उन्होंने बताया कि 2015 में ही जब इसकी मियाद समाप्त हो चुकी है तो फिर वे किस बात के पैसे वसूल रहे हैं इस हेतु स्थानीय व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा है । जिसपर विधायक कोरसेवाड़ा ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में आज कुम्हारी के होटल व्यवसायी अमरजीत सिंह गिल एवं गुरदीप सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिनका स्वागत विधायक कोरसेवाड़ा ने पार्टी का गमछा पहनाकर किया।उक्त आयोजन में भिलाई, चरोदा, अहिवारा, जामुल एवं कुम्हारी के व्यापारी संगठनों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत मे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु छोटे बड़े सभी व्यापारियों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा, शिव चंद्राकर, अजय भसीन, संतोष सोनी, सुनील मिश्रा, रामाधार शर्मा, श्रीमती सुषमा जेठानी, शंकर बजाज, प्रदीप जैन, जागेश्वर सोनी, दुर्गेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रभात मिश्रा (बबलू), अनिल जेठानी, सुनील अग्रवाल, विशाल राठौड़, राकेश पाण्डेय, अनुज शुक्ला एवं अनुराग गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अनुराग गुप्ता एवं सुनील मिश्रा ने एवं रामाधार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।