मुरम खदान में हुई बस दुर्घटना में 18 घायल 12 मृत प्रशासन कारणों की जांच में जुटी

विक्रम शाह की खबर,,

कुम्हारी। मंगलवार को कुम्हारी के मुरम खदान में हुए भीषण दुर्घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया। कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी कर रात के करीब 8.05 बजे अपने घर जाने के लिए साई ट्रेवल्स की बस क्रमांक सी जी-07 सी 7783 से निकले लेकिन कुछ ही दूरी पर मुरम खदान के बीच मे ही बस अनियंत्रित होकर करीब 30 फिट नीचे खाई में गिर गई कुछ ही देर में वहां लोगों के चीखों की आवाजें सुनाई देने लगी। बस के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि खदान के आसपास बने मकानों के लोग दौड़कर मौके पर मदद के लिए पहुंचे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ घायल अवस्था मे थे, कुछ खून और कीचड़ से लतपथ थे और कुछ अचेत अवस्था मे थे इन्हें निकालकर खदान के ऊपर सड़क पर लाया गया। देखते ही देखते मौके पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं बस का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस हुआ था उसे भी निकालकर घायलों के साथ उपचार के लिए भेजा गया।देर रात बस को निकालने के लिए दो क्रेन भी मंगवाई गई लेकिन अंधेरे और स्थान के अभाव में संभव नही हो सका।

घटना की खबर फैलते ही कई घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जो चलफिर सकते थे उन्हें उनके परिजन अपने साथ ले गए लेकिन बाकी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी, मेकाहारा एवं कुछलोगों को एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया।यह हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट रूप से कोई भी नही बता पा रहा है और ना ही प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब मिल पाया है।इस घटना के दूसरे दिन बुधवार को इस दुर्घटना के जांच के लिए फॉरेन्सिक से लेकर परिवहन की कई टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। गृहमंत्री विजय शर्मा एवं अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जगह देखी साथ ही दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एस पी, एडिशनल एस पी एवं आई जी सहित प्रशाशनिक अधिकारियों से चर्चा की।इस घटना के बाद बुधवार को स्थानीय मृतिका श्रीमती शांति बाई देवांगन (60 वर्ष) महामाया पारा का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में खारुन नदी मुक्तिधाम में कर दिया गया वहीं

श्रीमती सतिया बाई निषाद (52 वर्ष) रामनगर का अंतिम संस्कार रामनगर के ही मुक्तिधाम में कर दिया गया। स्थानीय थाना प्रभारी जे एस कुर्रे ने बताया कि इस घटना में कुल 12 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं उन्होंने बताया कि बस का न तो फिटनेस है और ना ही परमिट पुलिस द्वारा भादवि के तहत धारा 279, 337 एवं 304 के तहत कार्यवाही की जा रही है।वर्सन–विधायक कोरसेवाड़ा जी के नेतृत्व में केडिया कंपनी के साथ एक मीटिंग तय की गई है जिसमे स्थानीय गणमान्य लोग, कंपनी प्रशासन एवं जिला प्रशासन होंगे जिसमे सारी चीजें तय होंगी। निर्णय के पश्चात यह तय होगा कि कंपनी के भारी वाहन जिस मार्ग से चलते हैं वहां का मेंटेनेंस भी कंपनी ही करेगी साथ ही इस दुर्घटना में हताहत लोगों को कंपनी 10 लाख का मुआवजा सहित ग्रुप इन्शुरन्स की राशि एवं वाहन इन्सुरेंस की राशि भी दी जाएगी। सरकार की तरफ से चुनाव आयोग से चर्चा के बाद ही तय होगी।-विजय शर्मा गृहमंत्री (छ ग शासन)-चूंकि दोनों ओर इतनी है ऐसे में सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के पुख्ता उपाय होने चाहिए थे यह एक बड़ी चूक है। इसकी पूरी जांच के लिए एम वी आई कि टीम इसके विभिन्न पहलुओं पर जांच कर इसकी रिपोर्ट देगी। अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत है तो रिपोर्ट के माध्यम से सामने आ जायेगी अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।-संजय शर्मा रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *