जामुल । प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरुवार 2 जुलाई को नंदिनी रोड़ हाईस्कुल के सामने जामुल मे ब्लाक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष करीम खान के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डिजल के दामो मे बृद्धि के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया ।
धरना स्थल मे सभा को उपस्थित वरिष्ट काँग्रेस जनो ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते देश के नागरिको को बहुत से आर्थिक परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । केन्द्र मे बैठे भाजपा की मोदी सरकार हर रोज पेट्रोल , डिजल के दामो मे वृद्धि कर नागरिको के कमर तोड़ रहा है ।उपस्थित काँग्रेस जनो ने केन्द्र सरकार से , शिध्र से शिध्र पेट्रोल , डिजल के दामो मे वृद्धि रोकने व कम करने की मांग किये ।
ब्लाक काँग्रेस कमेटी जामुल द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे जिला काँग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामिण अधयक्ष निर्मल कोसरे , पालिका अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर , राजेन्द्र खुटेल , मनोज मढरिया , बी रवि कुमार , एल्डरमेन मन्नु लाल यादव , जीवन चंदेल , डाँ0खेमलाल सिन्हा , प्रकाश ठाकुर ,मधुसुदन हिरवानी , गज्जु साहु, डी डी चन्द्राकर ,भगत शेखो , संजय देशलहरे , चोवा वर्मा , जीवन साहु , होम लाल , बालक दास ,राघवेन्द्र वर्मा , कमलेश साहु , अविनाश चन्द्राकर , जावेद अली , दुष्यंत देवांगन आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।