पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारियों ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास रायपुर में सौजन्य भेंट कर ग्राम पतोरा में 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को आयोजित तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह के द्वितीय सत्र आशीर्वाद समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शामिल होने आमंत्रित किया जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समारोह में शामिल होने के लिये अपनी स्वीकृति प्रदान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू,खेमलाल साहू, गंगादीन साहू,धनराज साहू,रामनारायण साहू,महेंद्र साहू,किशन हिरवानी,किशोर साहू डॉ. सुरेश साहू,हरिशंकर साहू,,गायत्री साहू,खेमिन साहू,अंजीता साहू,गोपेश साहू,लालजी साहू,बेनीराम साहू, कमलेश्वरी साहू,कौशल बनपेला,चांदनी साहु, रिंकी साहू,बलराम साहू, रघुनंदन साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।