परिक्षेत्रीय साहू संघ झीट के अंतर्गत आज स्थानीय साहू समाज औंधी में बैठक रखा गया जिसमें 7अपैल 2024 को होने वाले जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव के बारे में जानकारी दिया गया। बैठक में उपस्थित परिक्षेत्रीय अध्यक्ष कल्याण साहू ने कहा समाज में युवाओं को अपनी भागीदारी देना चाहिए और तहसील साहू संघ पाटन के द्वारा ग्राम पतोरा में 20 एवं 21अपैल को आयोजित कर्मा महोत्सव एवं आदर्श विवाह के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस बैठक में परिक्षेत्रीय साहू संघ झीट के न्याय प्रकोष्ठ के सचिव युगल किशोर साहू, स्थानीय साहू समाज औंधी के अध्यक्ष पवन कुमार साहू, सचिव लेखन साहू, मनोहर साहू, गोविंद साहू, फिरंगी साहू, रामनरेश साहू, दयाराम साहू,लोकनाथ साहू,मनोज साहू, पुरषोत्तम साहू तथा अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।