होली के रंग शिकसा के संग का हुआ आयोजन

दुर्ग,, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में होली पर्व को शिकसा परिवार के साथ साझा करने के लिये होली के रंग शिकसा के संग कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति एवं टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई व राजगीत निशा गुप्ता चौधरी शिक्षक सोंठी सक्ती ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिकसा एक परिवार है परिवार के लोग मिल जुलकर त्योहार मनाते है इसी कारण हर पर्व को खुशियों के साथ मनाते है जिससे हमारी परम्परा बना रहे। तदपश्चात महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन,संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपने उदबोधन में शिकसा के निरंतर हो रहे कार्यक्रम पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने उदबोधन में कहा कि शिकसा ही एक ऐसा मंच है जो शिक्षक व छात्रों के प्रतिभा को सामने लाने का अथक प्रयास कर रहा और सफल भी हो रहा आज सैंकड़ो छुपे प्रतिभा निखर कर सामने आ रहे है जो संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन का प्रयास है अंत में होली पर गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कार्यकम में मोना रावत शिक्षिका मरदेल बालोद, गुंजन वार्ष्णेय शिक्षक हाथरस, सुनीता चौधरी अध्यापिका नीमच, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना, डाॅ.प्रमोद आदित्य से.नि. प्राचार्य सिवनी चांपा, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, दुर्गा पाठक जोशी प्रधान पाठक सांकरा धरसीवा, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन, अनूप कुमार साहू व्याख्याता खेकतरा दादन मुगेली, संध्या पाठक सहा. शिक्षक सेक्टर 4 भिलाई, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता मुरडोंगरी कांकेर, दीपाली श्रीवास शिक्षक सकोला पेंड्रा, वाकेश्वरी साहू सहा. शिक्षक जैता नावागांव कांकेर, ममता साहू सहा. शिक्षक चरभट्टी कांकेर, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंडरा, तारा बन्छोर प्रधान पाठक चरोदा, शकुंतला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली रायगढ़, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर, लक्ष्मी शार्दुल शिक्षक बचेली, दिव्या कुमारी पटना, जनक सिन्हा व्याख्याता डाइट काकेर, ऋतंभरा कश्यप शिक्षक कोसरंगी आदि ने होली पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यकम का संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर जांजगीर व संगठन मंत्री तथा आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *