बीजापुर. नक्सलियों ने बीजापुर में एक सहायक पुलिस आरक्षक सोमारू पोयाम की तीर व टंगिया से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी ।नक्सलियों ने बीजापुर के जांगला थानाक्षेत्र के माटवाड़ा में बुधवार रात करीब 10 बजे सहायक पुलिस आरक्षक के घर में घुसकर इस हत्या को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरक्षक सोमारू मेडिकल लीव पर अपने घर माटवाड़ा आए हुए थे। वे फरसेगढ़ में पदस्थ थे। लेकिन बुधवार की रात 10 बजे नक्सलियों ने उनके घर में घुसकर उन पर 6 तीर से हमला कर दिया। साथ ही टंगिया से भी वार किया। हमले में सहायक आरक्षक की मां-पिता भी घायल हुए है। एसपी कमल लोचन कश्यम ने इस घटना की पुष्टि की है। कश्यप ने बताया कि जवान पर कुल्हाड़ी व तीर से सिर और हाथ-पैर में चोट पहुंचाकर वारदात का अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक जन मिलिशिया के सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है।