आक्रोश :- ग्राम पिनकापार के ग्रामीण लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार पेयजल की स्थिति गंभीर, ग्रामीण हुए आक्रोशित, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

देवरीबंगला / ग्राम पिनकापार के ग्रामीण दो 2 वर्षों से पेयजल की गंभीर स्थिति से हलकान होकर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर को की गई है। ग्राम में पानी टंकी एवं पाइपलाइन निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। ग्राम में पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीण कुआं एवं हैंड पंप के पानी का उपयोग करते थे। वर्तमान में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण हैंडपंप भी जवाब देने लग गए हैं। अभी से ग्रामीणों को पेयजल की स्थिति गंभीर होने का डर सता रहा है। ठेकेदार नहीं कर रहे हैं काम :- ग्राम के पूर्व सरपंच दिलेश्वर भूआर्य एवं ईंदू भूआर्य ने बताया कि ग्राम पिनकापार में 2 वर्षों से जल जीवन मिशन के तहत टंकी एवं पाइपलाइन निर्माण का काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। रेट्रो फिटिंग नल जल योजना के लिए 97.29 लाख की स्वीकृति हुई है। ठेकेदार ने काम छोड़ अधूरा दिया है। इसके पूर्व भी निर्माण की स्थिति अत्यंत धीमी थी। एजेंसी को 9 माह में काम पूर्ण करना था। अधिकारी ठेकेदार को संरक्षण दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार :- ग्राम के जनप्रतिनिधि संजीव चौधरी भूषण मारकंडे जागृत देवांगन व भूषण यदु ने बताया कि अधिकारियों को बार-बार लिखित में पेयजल संकट की जानकारी देने के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का अप्रिय निर्णय लिया है। इसके पूर्व पेयजल के लिए नलकुप से पाइपलाइन के माध्यम से सीधी सप्लाई की जा रही थी। सीमेंटीकारण, नाली निर्माण तथा पेवर ब्लॉक कार्य के कारण पाइपलाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइपलाइन का कार्य भी अत्यंत ही घटिया व निम्न स्तर का हुआ है। बहिष्कार की जानकारी अधिकारियों को दी :-

ग्रामीण अशोक देवांगन उदय राज एवं काशीराम ने बताया कि पेयजल संकट को देखते हुए लोकसभा चुनाव बहिष्कार की जानकारी 20 मार्च को कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। ग्राम की मतदाता किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। अधिकारियों को दिया गया है सख्त निर्देश :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल की संकट के संबंध में बताया गया है उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। कुंवरसिंह निषाद विधायक गुंडरदेही नहीं उठाया फोन :- बार-बार फोन लगाने के बाद भी पीएचई विभाग के ईई ने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *