पाटन।आज ग्राम पंचायत महुदा में एयरटेल के नये टावर का शुभारंभ केक एवम रिबन काटकर ग्राम महुदा के सरपंच मनोज साहू, उपसरपंच मुकेश साहू, परस राम साहू, मनोज नारंग,रमेशर तेलासी द्वारा किया गया। बेहतर नेटवर्क हेतू ग्राम के अधिक लोगो ने अपने सिम पोर्ट कर एयरटेल कम्पनी का हिस्सा बना लोगों को बेहत्तर से बेहतर नेटवर्क देने हेतू ग्राम महुदा के साथ-साथ ग्राम बटंग,कोपेडीह, जमराव, खुड़मुड़ी, खुड़मुड़ा, झीट,जामगांव एम मे नये टावरो का शुभारंभ हुआ। जिससे अधिक से अधिक लोग एयरटेल कंपनी से जुड रहे है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एयरटेल कंपनी के अधिकारी झोंनल सेल्स मेनेजर देवेन्द्र गुर्जर एवम टेरेटरि मेनेजर दीपक गुप्ता साथ ही एयरटेल के पार्टनर महेंद्र देवांगन एवं एयरटेल की पूरी टीम भी की उपस्थित रही।
..