लोकसभा आम निर्वाचन 2024**लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

*बेमेतरा 21 मार्च 2024:-* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा के आदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत जिले में गठित मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 का प्रशिक्षण गत दिवस 17 मार्च 2024 दिन रविवार को जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन इस दिन जिले के चारों विकासखंड में प्रशिक्षण ले रहे स्कूल शिक्षा विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के निरिक्षण में गए थे इस दौरान कई शिक्षक बिना सुचना के नदारत पाए गए जिसके लिए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षको को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए | प्रशिक्षण में कुल 44 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे | जिला निर्वाचन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं और तय समय सीमा 3 दिवस के भीतर में उसका जवाब माँगा है | कलेक्टर ने शख्त निर्देश दिए हैं की निर्वाचन के दौरान ऐसी अनियमितता बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी | तत्सबंध में अपना स्पष्टीकरण कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बेमेतरा के निर्वाचन शाखा (कक्ष कमांक 47 प्रथम तल) में तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किये जाने/संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *