जांजगीर-चांपा,, जिले के ग्राम कोसीर में बने सब स्टेशन में बिजली कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आने से बिजली ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी अनुसार, बीती मंगलवार को तेज आंधी तूफान और बारिश से ग्राम कोसीर सब स्टेशन से बिजली बंद हो गई थी। रात करीबन 11 से 12 बजे के बीच ठेका कर्मचारी हीरा कुमार कश्यप (30) अपने सहयोगियों के साथ बिजली को ठीक करने पहुंचा हुआ था।बिजली ठीक करने के दौरान लटक रहे बिजली की तार उसके गले में आकर चिपक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीण स्टेशन पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर घेराव किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फिलहाल 1 लाख रुपए सहयोग के रूप में दिया