दुर्ग। जिले में मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत हो गई। बहू नहाने के बाद तार में कपड़े सुखा रही थी, तभी करंट लगने से चिपक गई। उसे देख ससुर बचाने पहुंचा, वो भी चपेट में आ गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा वार्ड-37 का है।
सास कौशल्या बाई ने बताया कि जब मैंने अपने पति शेखर सोनकर को बहू मंजू सोनकर (30) के करंट लगने की बात बताई, तो वह झाडू लेकर उसे छुड़ाने लगे। तब वो भी चिपक गए। पार्षद ऋद्धा सोनी को कॉल कर बिजली विभाग से बिजली की सप्लाई को बंद कराया गया।जब तक बिजली गुल हुई, तब तक बहू और ससुर की मौत हो चुकी थी। उन दोनों को तुरंत जिला अस्पताल एंबुलेंस से ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक बारिश की वजह घर की दीवार भींगी होने की वजह से करंट आ गया। इसी दौरान कपड़ा सुखाने के लिए लगाये गये लोहे के तार में भी करंट आ गया। जैसे ही महिला ने भींगे कपड़े को तार में डाला, वो करंट की चपेट में आ गयी। बहू को करेंट की चपेट से ससुर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान दोनों ही करंट की चपेट में आ गये और दोनों की मौत हो गयी। इस घटना में दो मासूम के सर से मां का साया उठ गया।